सलाहउद्दीन अयूबी की रिपोर्ट
पाकिस्तान । पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला करने वाले संदिग्ध का कबूलनामा आ गया है। उसको हमले के दौरान ही पकड़ लिया गया था उसने इमरान खान पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पहले इस हमलावर के मारे जाने की खबरें भी आई थीं लेकिन अब इनपर विराम लग गया है बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोलियां लगी हैं फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
पुलिसवाले हमलावर से पूछते हैं कि उसने इमरान खान पर हमला क्यों किया इसपर वह कहता है कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे और वह उससे देखा नहीं गया हमलावर ने आगे कहा कि मैंने सिर्फ इमरान खान को मारने की पूरी कोशिश की थी मतलब यह जानलेवा हमला था इमरान खान को मारने की प्लानिंग क्यों की इसपर हमलावर ने कहा कि उधर अजान हो रही होती थी उधर ये लोग डैक ऑडियो सिस्टम लगाकर शोर करते थे ।
जिस चीज को मैंने अच्छा नहीं माना हमलावर ने आगे कहा कि मैंने यह हमला करने का प्लान उस दिन बनाया था जिस दिन इमरान ने लाहौर से रैली आजादी मार्च शुरू की थी क्या इस हमले में उसके साथ कोई और भी था? इसपर हमलावर ने कहा कि मैंने हमले का प्लान अकेले बनाया और हमले को अकेले ही अंजाम दिया वह बोला कि मैं बाइक पर अकेले आया था, जिसे मैंने अपने मामा की दुकान पर खड़ा किया था हमले में शामिल इस शख्स का नाम फैसल भट्ट बताया जा रहा है इसे हमले के दौरान रैली में मौजूद एक शख्स ने पकड़ लिया था फिर संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
हमले के तुरंत बाद आरोपी गिरफ्तार पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर एक अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है। हमले के बाद जारी की गई प्रारंभिक जानकारी में बताया गया था कि, इमरान खान सुरक्षित हैं।
हालांकि बाद में बताया गया कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। साथ ही बताया जा रहा है कि, हमले में इमरान खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी घायल हुए हैं। हमले का वीडियो आया सामने इमरान खान पर यह हमला पाकिस्तान के वजीराबाद में हुआ. उस वक्त इमरान वहां अपनी पार्टी PTI के आजादी मार्च में हिस्सा ले रहे थे । रैली के दौरान इमरान कंटेनर की छत पर सवार थे। उसी दौरान रैली में मौजूद एक शख्स ने ऑटोमेटिक हथियार से गोली चलाई।