नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
अलवर राजस्थान :- गोलाका बांस समीपवर्ती ग्राम बिरखड़ी में बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वधान में 11 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता महंत प्रकाश दास महाराज रहे। मुख्य अतिथि का बजरंग क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने क्रिकेट प्रतिभागियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें, हमारे खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक हमारा नाम रोशन करेंगे, प्रथम स्थान पर विजेता टीम 11 स्टार कनियाबास तथा उपविजेता आरएनबी बिरखड़ी रही । विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा 31000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा उपविजेता टीम को 15500 का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई ।
इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच विष्णु शर्मा रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा 11 सो रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के समय उपस्थित गणमान्य कप्तान सिंह गुर्जर, सतनारायण शर्मा, ईश्वर प्रसाद शर्मा, गोकुल दडंग, नाथूराम शर्मा, छोटे लाल शर्मा, हरीश शर्मा, रमेश प्रजापत, पंकज दड़ंग, विष्णु गुर्जर, लेखराज लोटन, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा, बलराम हरदान, अमीत तिवारी धौलान, विकास डांगरवाड़ा, नागराज शर्मा तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।