जो की हर मनुष्य के खुशहाल जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है
ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । श्याम पहलवान व नागेश पहलवान द्वारा एनएस मेटल फिटनेस नवीन जिम का शुभारंभ सौंख रोड मथुरा पर किया गया। जिसका उद्घाटन खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर जिम संचालक श्याम पहलवान व नागेश पहलवान द्वारा खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी का पगड़ी ,माला, पटुका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर अशोकशेखर पहलवान ने कहा की नियमित शारीरिक व्यायाम करने से प्रत्येक मनुष्य के जीवन में आंतरिक शक्ति मानसिक विकास आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में खुशहाली आती है। जिस व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहेगा वह हमेशा प्रसन्न रहेगा और वह अपना और अपनी राष्ट्र की सेवा कर सकता है। आज आधुनिक काल में जिम की तरफ युवाओं का आकर्षण है ।
नियमित रूप से जिम में आकर प्रत्येक युवा को व्यायाम करना चाहिए और अपने शरीर को स्वस्थ और सुंदर बनाना चाहिए ।इस मौके पर शेखर अशोक पहलवान महासचिव जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र, लक्ष्य पहलवान कोषाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा जय भगवान पहलवान महिपाल प्रधान दमोह प्रधान ,भूपेंद्र नेताजी भूरा पहलवान, नेने पहलवान आदि उपस्थित थे।