रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को खुर्जा निवासी तरुण इंसा के माध्यम से सूचना मिली थी कि सलेमपुर बिटौरा, बुलंदशहर निवासी अर्जुन सिंह पुत्र स्व. थान सिंह के पैर की स्थिति काफी खराब है। पैर बुरी तरह से गल व सड़ चुका था।
किंतु उसका परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसका इलाज नहीं करा पा रहा था । ऐसे में संस्था ने तुरंत संज्ञान लिया और अर्जुन को उसके गाँव सलेमपुर, बुलंदशहर से यहाँ मेडिकल कॉलेज ले आये थे।
यहाँ लाकर उसको जे.एन. मेडिकल कालेज में भर्ती कराया व उसके पैर की दो सर्जरी भी संस्था के माध्यम से कराई गई। जिसमें मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभाग के प्रमुख प्रो.आज़म हसीन के साथ डॉ स्माइल रब्बानी, डॉ साबीर अली खान डॉ सैफ आदि का विशेष सहयोग रहा।
यह सब संस्था की देख रेख में हुआ। अब अर्जुन बिल्कुल ठीक हो चुका है। उसे उसके असहनीय दर्द से छुटकारा मिल गया है। दिनाँक 20 अक्टूबर को उसे डिस्चार्ज करा दिया गया। अब वो और उसका परिवार काफी खुश हैं।
और संस्था को अपने दिल की गहराइयों से आभार व आशीर्वाद दे रहे । उसे उसके घर ख़ुशी – ख़ुशी भेज दिया गया। खुशी के इन अनमोल पलों में सभी की आँखें नम थी। सभी सदस्यों ने आशीर्वाद देकर अर्जुन को रवाना किया ।
संस्था आप सभी के अमूल्य सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति हमेशा सजग है, सक्रिय है। अर्जुन के लिये बुलंदशहर से तरुन इंसा, सोनू इंसा, रिंकू इंसा व उनके कुछ दोस्तों का भी सहयोग रहा।
हैंड्स फ़ॉर हैल्प इस कार्य के लिए: सुनील कुमार (अध्यक्ष),डॉ डी के वर्मा, डॉ एस के गौड,दीपक खन्ना विशाल मर्चेन्ट, मीडिया प्रभारी, आदि लोग उपस्थित रहें ।