रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । आम आदमी पार्टी ने गांधी पार्क में एक दिन का अनशन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भारत सरकार के इशारे पर सीबीआई द्वारा बार-बार परेशान करते हुए उत्पीड़न किया जा रहा है इसी क्रम में विगत दिनांक 17- 10-2022 को सीबीआई द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पुनः कार्यालय बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया
लोकतंत्र के तरीके से विरोध कर रहे राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली पुलिस द्वारा अमर्यादित तरीके से गिरफ्तार किया गया सर्वोच्च सदन के सदस्य के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए आचरण की अलीगढ़ आम आदमी पार्टी घोर निंदा करती है। ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए ।
अमानवीय कृत्य की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए इसी क्रम में पार्टी के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर एक दिवसीय अनशन किया अनशन करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव जिला महासचिव मोनिका थापर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक चौधरी महिला विंग की जिलाध्यक्ष नीतू शेरवानी जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश मौर्य जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष इमरान राजा नगर महासचिव मनीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष शेरपाल पाल सिंह सविता यूथ विंग जिला अध्यक्ष लोकेश तिवारी आम आदमी पार्टी नेता विनोद पांडे आदि लोग थे।