रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । आरोग्य भारती ब्रज प्रांत व साईं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अन्तर्गत भगवान धन्वंतरि जी की महत्ता को समाज के प्रत्येक जन तक उनके चित्र के माध्यम से पहुंचाने के कार्य का प्रारंभ आरोग्य भारती के ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष डॉक्टर अंकित गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य डॉक्टर ज्ञानेन्द्र मिश्रा व डॉक्टर दिनेश गुप्त के करकमलों से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 23 अक्टूबर को मनाए जाने वाले धनतेरस व आयुर्वेद दिवस पर भगवान धन्वंतरि के 875 चित्र समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। साईं आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के उपरांत अमृत कलश लिए हुए भगवान धनवंतरि की उत्पत्ति हुई है तथा वह शल्य तंत्र के जनक है ।
डाक्टर चंद्रशेखर ने भगवान धन्वंतरि द्वारा प्रतिपादित औषधियों की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में साईं आयुर्वेदिक कॉलेज द्वारा आयोजित आयुर्वेदिक आहार एवं पेय पदार्थों की प्रतियोगिता के विजेता छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र व भगवान धन्वंतरि के स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ राजशेखर, डॉ निर्भय गुप्ता, डॉ निर्मल जैन डॉ राजवीर गुप्ता, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ सीमा यादव डॉ उमेश शर्मा, डॉ सत्यमा, डॉ अनिकेत पाटिल, डॉ भूपेंद्र, डॉ जगदीश सहाय, डॉ जी इस बारीक, डॉ त्रिलोचन मोहंता आदि उपस्थित रहे।