ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
वृन्दावन। श्री रामलीला कमेटी ट्रस्ट वृंदावन के तत्वावधान में 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2022 तक होने वाली श्री रामलीला महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए । श्रीरंग जी मंदिर बड़ा बगीचा प्रांगण रामलीला पंडाल पर नगर निगम के द्वारा निरीक्षण कर साफ-सफाई जल चूना छिड़काव प्रकाश आदि ।
की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को अपर नगर आयुक्त श्री क्रांति शिखर ने आदेश दिया साथ ही नगर निगम के श्री गोपाल वशिष्ठ सुभाष जी जल व्यवस्था सफाई व्यवस्था आदि सभी कर्मचारियों ने आ करके अपनी अपनी व्यवस्थाओं को देखा इस अवसर पर रामलीला कमेटी के मुख्य संस्थापक
आचार्य रामविलास चतुर्वेदी संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल महामंत्री अनिल गौतम मंत्री अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दीक्षित संयोजक शुभम अग्रवाल व्यवस्थापक योगेश द्विवेदी जितेंद्र सिंह राणा सुधीर अग्रवाल कैलाश सराफ आनंद गुप्ता आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे ।