अतिशीघ्र हजारों ट्रैक्टरों में किसानों की बड़ी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट पर महापंचायत की जाएगी
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
एटा । दिनांक 05 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले विकासखंड मारहरा के गांव आसेपुर में किसानों की क्षेत्रीय पंचायत आयोजित की गई उक्त पंचायत में संगठन के कई गांव के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पंचायत कर रणनीति बनाते हुए तय किया कि राज्य एवं केंद्र सरकार लगातार किसान मजदूरों के विरोध में निर्णय लेने का कार्य कर रही है सरकारों में बैठे लोगों ने पता नहीं किस मानसिकता के लोगों को अपना सलाहकार बना लिया है ।
जो निरंतर किसान, मजदूर, नौजवान, बेरोजगारों के विरुद्ध अपनी रणनीति के तहत सलाह देकर किसान मजदूरों के खिलाफ सरकार द्वारा निरंतर निर्णय लिए जा रहे हैं । वहीं एक तरफ अखिल भारतीय किसान यूनियन जैसे उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख किसान संगठन निराश्रित गोवंश सहित आवारा जंगली जानवरों से किसानों की खेती को बचाने के लिए निरंतर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं वहीं सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कई बार सार्वजनिक रूप से इस समस्या के समाधान कराने का आश्वासन दिया गया था।
कुछ बेवकूफ टाइप के सलाहकारों की सलाह के बाद सरकार ने किसानों द्वारा अपने निजी संसाधनों से अपने खेतों की तार बाउंड्री करा अपनी फसलों को बचाने का काम किया गया है सरकार ने उक्त तार बाउंड्री को हटाने का सख्त निर्देश देते हुए किसानों पर मुकददमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया है । वही कानपुर में हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर पूरे प्रदेश में कारों बस आदि कंपनियों के पूँजीपति उद्योगपतियों के निजी स्वार्थ को दृष्टिगत रखते हुए ।
सरकार में बैठे कुछ लोगों ने सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को गुमराह करते हुए ट्रैक्टर की ट्रॉली में यात्रा करने वाले गरीब मजदूर किसान शोषित वंचित समाज के उन तमाम नागरिकों की यात्राएं प्रतिबंधित करते हुए बड़ा जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है जिसके तहत पूरे प्रदेश में पुलिस के द्वारा किसानों का उत्पीड़न शुरू कर दिया गया है । जबकि सच्चाई है कि गरीब मजदूर किसान मंदिरों में नेजा चढ़ाने से लेकर पूर्णमासी, अमावस्या, दशहरा आदि।
अवसरों पर गंगा स्नान सहित गमी मौत, शादी, विवाह मैं बाजार एवं मंडी समिति में खाद्यान्न, फल, सब्जी आदि की बिक्री के समय एक ही ट्रैक्टर में कई किसान अपने माल को लादकर कई कई किसान एक साथ अपने माल की बिक्री करने के लिए अक्सर बाजारों में जाते हैं। आकस्मिक कोई भी दुर्घटना होने पर किसान मजदूर अधिकांशतः गांव में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दिन या रात्रि में किसी भी समय यात्राएं करने का काम करते हैं ।
गांव देहात में रहने वाले गरीब तबके के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली अक्सर प्रयोग करते है आज के समय में एक हादसे को उदाहरण बनाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर रोक लगाना सही नहीं है अगर हादसों की बात करें तो देश में तमाम बार बस, कार, मोटरसाइकिल, रेल आदि में कई बार हादसे हुए हैं । वही देश में हवाई जहाज के भी हादसे हुए हैं क्या कभी प्रदेश और देश की सरकार ने इन सभी संसाधनों को बैन करने का काम किया है ऐसा कभी नहीं किया गया ।
एक सोची समझी साजिश के तहत देश और प्रदेश की सरकार निरंतर किसान मजदूरों के विरोध में नए नए कानून और नियम बनाने का काम कर रही है । इसलिए किसान मजदूर बिरादरी के सभी सरदारों से अपील है कि जाती, नाक, मूछ, पार्टी से ऊपर उठकर किसान मजदूरों के हक में निरंतर संघर्ष करने का काम करें 10 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे किसान नौजवान जिलामुख्यालय पर एकत्रित होंगे सरकारों द्वारा बनाए जा रहे ।
किसान मजदूर विरोधी कानून और नियमों का विरोध प्रदर्शन करते हुए। आंदोलन की अग्रिम रणनीति बनाने के साथ ही एटा कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुए किसान नौजवान महिलाएं एटा कोतवाली नगर का घेराव कर प्रदर्शन करने का काम करेंगे एवं 10 तारीख को एक कार्यक्रम निश्चित कर जनपद में हजारों ट्रैक्टरों द्वारा बड़ी संख्या में किसानों, मजदूरों की उपस्थिति में इस तुगलकी फरमान के खिलाफ महापंचायत आयोजित कर किसान मजदूर नौजवानों की लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ा जाएगा इसमें सभी किसान मजदूर बिरादरी के सभी साथियों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में सहयोग कर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को सफल बनाने में मदद करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल प्रवक्ता पंडित ओमदेव शास्त्री, युवा जिला प्रभारी दुर्गेश कुमार, मेघ सिंह, अभिषेक यादव, विजयपाल सिंह, हरिविलास रामनिवास, विजेंदर सिंह, मदनलाल, रामबृजेश सिंह, इंद्रपाल सिंह, नेम सिंह, हरिचरण सिंह, कल्पना सिंह, प्रवेश कुमार, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, रामनरेश, सर्वेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।