अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जल जीवन मिशन कार्यक्रम की कार्यान्वयन सहयोग संस्था “उड़ान सोसायटी के” द्वारा जनपद अलीगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन समुदाय के साथ बापू एवं लाल बहादुर शास्स्त्री जी की जयंती मनाई गयी । संस्था के अध्यक्ष डाॅ .ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन इस अवसर पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 75000 परिवारों को शुद्ध पेयजल का कनेक्शन तो उपलब्ध करवा ही रही है,
इसके साथ साथ इस अवसर पर ग्राम स्तर पर आयोजित की जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता का सन्देश जन समुदाय तक पहुचाने का कार्य कर रही है । डा.मिश्रा ने बताया कि उड़ान सोसायटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जवां विकास खंड के जमालपुर सिया, खुर्दखेड़ा व कुशालगढ़ी गधनीपुर विकास खंड के हाजीपुर फ़तेह खां एवं चंडौस विकासखंड के महाराजपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जल एवं स्वच्छता समितियों के सहयोग से आयोजित
कार्यक्रमों में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही दोनों महापुरुषों के जीवन से संबंधित प्रसंगों पर वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया । इसके उपरान्त आई एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता के महत्पूर्ण घटक के रूप में साबुन से हाथ को धोने के छह चरणों की प्रक्रिया को भी आसान तरीके से बताया गया ।
जन समूह को आसानी से यह प्रक्रिया याद हो जाये इस हेतु “SUMANK” ( S-सीधे हाथ, U -उलटे हाथ ,M-मुठी, A-अंगूठा, N-नाख़ून , K –कलाई) का फार्मूला याद कराया गया । कार्यक्रम के दौरान उड़ान सोसायटी के डायरेक्टर राकेश कुमार के द्वारा महात्मा गाँधी के कथन “हम गरीब हैं, इसलिये अस्वच्छ नहीं रहते हैं, बल्कि हम अस्वच्छ तरीके से रहते हैं ।
इसलिये गरीब हैं” को उद्धरित करते हुये आम जीवन में स्वच्छता को अपनाने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन में जमालपुर सिया के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ,राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेन्द्र गौड़ पंचायत खुर्दखेड़ा के ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ,प्रधानाध्यापिका श्रीमती जीतू जी ,अध्यापिका सुमन गुप्ता ,तालिब नगर के
ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक मनीषा मुनियावर ,हाजीपुर फ़तेह खान के ग्राम प्रधान अशोक कुमार ,हुकुमचंद,महाराजपुर ग्राम प्रधान देवराज ,अध्यापक राजू जी ,शिक्षा मित्र अरविन्द कुमार सिंह सहित संस्था के फिल्ड कोर्डिनेटर दिनेश कुमार, नीरज शर्मा,बबली शाहिद,नीतू वर्मा एवं कोमल स्वरुप का विशेष योगदान रहा ।