ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
वृन्दावन। मथुरा रोड स्थित ब्रज हैल्थ केयर एवं रिसर्च सेंटर के मुख्य द्वार पर विद्युत चालित मोटर वाहन के चार्जिंग पॉइंट का उद्घाटन पूर्व ऊर्जा मंत्री उ.प्र. व वर्तमान विधायक (मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र) पंडित श्रीकांत शर्मा के द्वारा किया गया।साथ ही उन्होंने बीएचआरसी-डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के वाह्य रोगी विभाग का औचक निरीक्षण किया।
डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रशासक श्री राजीव मिश्रा के द्वारा विधायक(मथुरा – वृन्दावन क्षेत्र) श्रीकांत शर्मा को संस्था के द्वारा बृज क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उप-सभापति पंडित राधाकृष्ण पाठक द्वारा विधायक श्रीकांत शर्मा को संस्था द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में 75 से भी अधिक बालिकाएं इस पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं।
इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा ने सस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए बृजवासियों को उत्कृष्ट नेत्र चिकित्षा सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. सचिन शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा, सुश्री कंचन दीक्षित एवं चिकित्सालय के अन्य पधादिकारी मौजूद थे।