ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । गोवर्धन धाम के राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेले को लेकर संगम कुंड पर होने वाले महा स्नान को लेकर प्रशासन द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।इसी को देखते हुए शुक्रवार को एसपी देहात तिरगुन बिशन और गोवर्धन सीओ राम मोहन और एसएसआई प्रदीप कुमार सेंगर द्वारा राधाकुंड कस्बे का निरीक्षण किया गया।
वही अधिकारियों ने कुंड पर होने वाले स्नान की जगह को देखा । और बारीकी से कुंड के चारो ओर निरीक्षण किया।और कुंड पर मौजूद स्थानीय लोगो से श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधाओं को लेकर जानकारी की। निरीक्षण के दौरान सीओ राम मोहन शर्मा द्वारा एसपी देहात को अहोई अष्टमी मेले पर कुंड में होने वाले स्नान के बारे में विस्तार से बताया।
जब इस बारे में एसपी देहात से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेले पर कुंड में होने वाले स्नान को लेकर निरीक्षण किया गया।और श्रद्धालुओं के कुंड पर प्रवेश और निकास वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया।और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर हो।उसी को लेकर यह निरीक्षण किया गया है।