152 महिला समेत चार पुरुषों ने करवाई नसबंदी
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
कासगंज । जनसंख्या वृद्धि को नियोजित करने के लिए चलाए जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लगातार प्रयासरत है। विभाग द्वारा परिवार नियोजन के साधनों के बारें में लक्षित दम्पत्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें जागरूक करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद बताते हैं कि बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधन अपनाने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस माह 6430 दंपति ने परिवार नियोजन के आधुनिक साधन अपनाएं। इसमें 2121 ने पीपीआईसीयूडी, 1996 ने आईसीयूडी, व 2157 महिलाओं ने अंतरा लगवाया। वहीं 152 महिलाओं व चार पुरुषों ने नसबंदी कराई।
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सीएचसी व पीएचसी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध है, स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए काउंसलिंग कर जागरूक किया जा रहा है। महिला व पुरुष नसबंदी के साथ ही कंडोम, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी, अंतरा व माला-एन आदि परिवार नियोजन के साधनों के बारे में आशाओं द्वारा लक्षित दंपति को विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी आसान व सरल है, पुरुष नसबंदी बिना टीका चीरा से की जाती है। जिससे कोई परेशानी नहीं होती, पीपीआईयूसीडी लम्बे समय तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करता है, उन्होंने कहा कि माहवारी के प्रारम्भ से लेकर सात दिन के अन्दर भी इसे लगवा सकते हैं।
पीपीआईसीयूडी पांच से दस साल तक काम करती है। बच्चों के जन्म में अंतर रखने के लिए यह विधि आसान व सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि अंतरा त्रेमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन बच्चे के जन्म के 6 सप्ताह बाद एवं गर्भपात के तुरंत बाद अंतरा लगवा सकते हैं। अंतरा इंजेक्शन (त्रेमासिक इंजेक्शन) तीन माह के अंतराल से लगाया जाता है। एक बार इंजेक्शन लगवाने से तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा पा सकते हैं।
– कासगंज निवासी 27 वर्षीय सना पति शाहिद ने बताया कि आशा बहनजी ने उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी। बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए उन्होंने अशोकनगर पर अंतरा इंजेक्शन की पाँचवी डोज़ लगवाई।