संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । नवरातो में देवी माता को यूं ही नहीं पूजा जाता । समाज कल्याण के लिए मातृ शक्ति हमेशा से आगे बढ़कर अपना योगदान देती रही है । यही सोच और देहदान कर्तव्य संस्था से प्रेरणा ले महानगर अलीगढ़ में ऐसी ही मातृ शक्ति शशि अग्रवाल ने नवरात्रि के पहले ही दिन नेत्रदान की घोषणा की है । उनका मानना है की मृत्यु उपरांत हमारी दो आंखों से दो लोग और इस रंगीन दुनिया को देख सकें तो इससे बढ़िया का बात हो सकती है ।
देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वाष्णेय आधुनिक के अनुसार महानगर अलीगढ़ में देहदान कर्तव्य संस्था अपने संकल्प अनुसार देहदान, नेत्रदान व रक्तदान के लिए जागरूकता ला रही है।
इसी श्रंखला में देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा नेत्रदान का संकल्प ले चुके चाय प्रेमी ग्रुप के संरक्षक संजय अग्रवाल से प्रेरणा लेकर उनकी छोटी बहन निवासी संजय गांधी कॉलोनी रावण टीला की शशि अग्रवाल ने नव दुर्गा के उपलक्ष में नेत्रदान का संकल्प लिया ।
इस संबंध में शशि अग्रवाल ने अपने पति मुकेश गुप्ता की मौजूदगी में संरक्षक श्री राजाराम मित्र को अपना सहमति पत्र प्रदान किया ।
इस अवसर पर देहदान कर्तव्य संस्था के संरक्षक श्री राजाराम मित्र ने नेत्रदान को महादान बताते हुए कहा कि हमारा यह अभियान अनवरत रूप से चल रहा है , और इसके प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं ।
इसी क्रम में संस्था द्वारा कई रक्तदान कैंप भी लगाए जा चुके हैं । नेत्रदान व देहदान के दान के लिए भी संस्था समय-समय पर जागरूकता लाने के लिए कैंप का आयोजन करती रहेगी ।
इस अवसर पर राजाराम मित्र , भुवनेश वाष्णेय आधुनिक , शशि अग्रवाल , मुकेश गुप्ता के साथ-साथ संजय अग्रवाल , जतिन राम , भक्त नीरज कुशवाह , कुशल पंडित , सजल अग्रवाल , मनोज कश्यप , मनीष सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।