ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । बरसाना पुलिस और गौतस्करों में बीती रात मुठभेड़ जो गयी , मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्जीय गौतस्कर को गिफ्तार किया है , पकड़े गए गौतस्कर से पुलिस ने एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित छुरे तथा गायों को पकड़ने के लिए रस्सी वरामद की है ।
मथुरा जनपत में गौतस्करों का आतंक है ,जिसे रोकने के लिए कहाँ गौरक्षक दल के सदस्य भरकस कोशिश कर रहे तो वही पुलिस और गौतस्करों में आये दिन मुठभेड़ देखी जा सकती है ।
ताजा मामला मथुरा के बरसाना थाने का है जहां बीती देर रात गांव हाथिया जंगलो से पड़ोसी राज्य राजस्थान के पहाड़ी गाय को बांध कर ले जा रहे गौतस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिफ्तार कर लिया है ।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया गौतस्कर अंतरराज्जीय गौतस्कर बताया जा रहा है , पकड़े गए गौतस्कर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम खुर्शीद पुत्र लटूर निवासी हाथिया बयाया है ।
पुलिस ने गौतस्कर दो गायों को आजाद करा कर माता जी गौशाला भेज दिया है पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ गाय कटान के हथियारों के साथ साथ गायों के पकड़ने के लिए रस्सी वरामद की है ।
जिसे पुलिस ने गौतस्करी पशु क्रूरता गुंडा एक्ट हत्या का प्रयास पुलिस मुठभेड़ अबैध शास्त्र आदि 11 अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की है ।