अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हिंदू धर्म में पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन शुक्ल व ब्रह्म योग का अद्भभुत संयोग बनने के कारण इसे बेहद खास माना जा रहा है। इस साल नवरात्रि पर माता रानी हाथी की सवारी से पृथ्वी पर आगमन करेंगी।
मां की सवारी को बेहद शुभ माना जा रहा है ज्योतिर्विद हिमांशु शास्त्री ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सुबह 08 बजकर 06 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। इसके बाद ब्रह्म योग शुरू होगा। शास्त्रों के अनुसार, शुक्ल व ब्रह्म योग में किए गए कार्यों को बेहद शुभ फलदायी माना गया है।
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त घटस्थापना मुहूर्त – 06:11 ए एम से 07:51 ए एम तक रहेगा। इसकी अवधि – 01 घण्टा 40 मिनट तक रहेगी। घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – 11:48 ए एम से 12:36 पी एम तक रहेगा । अवधि – 00 घण्टे 48 मिनट तक नवरात्रि के पहले दिन बन रहे ये शुभ संयोग ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 ए एम से 05:23 ए एम अभिजित मुहूर्त- 11:48 ए एम से 12:36 पी एम। विजय मुहूर्त- 02:13 पी एम से 03:01 पी एम गोधूलि मुहूर्त- 06:01 पी एम से 06:25 पी एम अमृत काल 12:11 ए एम, सितम्बर 27 से 01:49 ए एम।