आरक्षण के विरोध में एक हो रहा क्षत्रिय समाज
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रविवार को बैठक कर सामाजिक समरसता रथ यात्रा स्वागत की तैयारी पर चर्चा की। यह रथ यात्रा पूरे भारतवर्ष में भ्रमण कर 30 सितंबर को अलीगढ़ में प्रवेश करेगी। महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी के आवास पर हुई बैठक में आरक्षण के विरोध में क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा निकाली जा रही रथयात्रा की सराहना की ।
इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह रथयात्रा आरक्षण के विरोध क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में 9 अगस्त से पूरे भारतवर्ष में निकाली जा रही है। मंडल अध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह ने बताया
कि रथ यात्रा का उद्देश्य क्षत्रिय समाज के पुर्वजों के शौर्य और त्याग के इतिहास को संरक्षित करना और क्षत्रिय समाज को याद दिलाना भी है। जिलाध्यक्ष ममता राघव ने बताया कि क्षत्रिय समाज ने आरक्षण के विरोध में एकजुट होना शुरू कर दिया है । जनपद अलीगढ़ में क्षत्रिय समाज के लोग यात्रा का स्वागत करने में जुट गए हैं, रथ यात्रा का स्वागत भव्य तरीके से किया जाएगा । इस मौके पर प्रज्ञवीर सिंह, राकेश ठाकुर, राजकुमार सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, ग्रीश सिंह, संदीप चौहान, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।
धर्मेंद्र सिंह बने महानगर अध्यक्ष युवा
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने संगठन के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए रविवार को महानगर अध्यक्ष युवा पर पदाधिकारी की घोषणा कर दी। महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी के आवास पर हुई बैठक में जिला अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने ठाकुर धर्मेंद्र सिंह को महानगर अध्यक्ष युवा पद पर मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह एक अच्छे व्यापारी और समाजसेवी हैं।