संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में रविवार पितृ अमावस्या को गंगा घाट नरौरा में पितृदोष निवारण महायज्ञ हुआ आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने सर्वप्रथम सभी देवी देवताओं का पूजन एवं पिंडदान नारायणबली पितृ तर्पण करवाया अवस्थी ज्योतिष संस्थान के सदस्यों ने गंगा घाट में पितृ तर्पण किया।
अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने विधि विधान से पितृ शांति महायज्ञ करवाया माँ गंगा की महा आरती हुई । इसके बाद ब्राह्मण भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारा देर रात्रि तक होता रहा ।
मुख्य रूप से सुधीर भारद्वाज, मनोज शैली गुरुशरन , वार्ष्णेय , महेश चंद्र वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय आर के शर्मा ,आचार्य भगवान कौशिक ,मंजू अवस्थी, सारांश अवस्थी, कनिका अवस्थी ,वैष्णवी अवस्थी, प्रशांत कुमार ,अंजली एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।