बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़े के छठे दिवस जल जीवन मिशन कार्यक्रम की कार्यान्वयन सहयोग संस्था उड़ान सोसायटी के द्वारा जनपद के धनीपुर एवं जवां विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में घर-घर संपर्क कर ग्रामीणों को जल संरक्षण की आवश्यकता एवं जल की बर्बादी को रोकने से सम्बंधित जन जागरूकता का सन्देश दिया गया ।
इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामवासियों के मध्य जल संरक्षण से सम्बंधित शासन से प्राप्त विभिन्न जागरूकता पम्पलेट एवं आईईसी सामग्री का भी वितरण भी किया गया । संस्था के अध्यक्ष डा.ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर ,तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है ।
इस दौरान मानव जीवन के लिए जल की मह्त्वता पर लोगों को जानकारी दी जा रही है और लोगो के अपनी दैनिक कार्यों के दौरान छोटे – छोटे उपाय कर जल का संचयन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । संस्था के डायरेक्टर राकेश कुमार नें बताया कि वर्तमान में आम लोगों के द्वारा ब्रश करने में , शेविंग बनाने में , कपडे धोने में , गाड़ियों की सफाई के दौरान और जानवरों को नहलाने आदि कार्यो में भारी मात्रा में जल की अनावश्यक बर्बादी कर दी जाती है ।
जिसका असर भूजल स्तर में तेजी से गिरावट के रूप में सामने आ रहा है । अतः इस कार्यक्रम के दौरान लोगो को बाल्टी में पानी लेकर नहाने , ब्रश करने के दौरान मग से पानी का उपयोग करने, वाशिंग मशीन का उपयोग कम कपड़ों के लिए उपयोग न करने, आर.ओ के उपयोग के दौरान बेकार हो जाने वाले पानी का उपयोग बगीचे में या अन्य सफाई के कार्यों में करने जैसे आसान और करने योग्य उपायों के द्वारा हम बड़ी मात्रा में जल को बर्बाद होने से बचा सकते है ।
जिससे आने वाली पीढ़ी को भी भविष्य में पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा । इस कार्यक्रम में अभियंता ब्रजेश शर्मा , फिल्ड कोर्डिनेटर नीरज शर्मा,दिनेश कुमार,नीतू वर्मा एवं कोमल स्वरुप का विशेष योगदान रहा ।