ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष ठाकुर कन्हैया सिह राजावत ने श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा । मामला गाँव छडगाॅव का है जहा दो दलित समाज के लडको ने ठाकुर समाज को गंदी गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
को लेकर करणी सेना के सभी कार्यकर्ताओ मे रोस है । ठाकुर कन्हैया सिह राजावत ने कहा इनको गिरफ्तार करे और जेल भेज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पर करणी सैनिक ठाकुर कन्हैया सिह राजावत जिलाध्यक्ष, ठाकुर विष्णु सिह सिसोदिया जिला संगठन मंत्री,
ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी जिला सहा मीडिया प्रभारी, ठाकुर विष्णु हिन्दुस्तानी जिला मीडिया प्रभारी, ठाकुर ज्योति सिह, ठाकुर विष्णु सिह धनगाॅव, ठाकुर योगी, ठाकुर आकाश राजपूत के साथ अन्य क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे ।