ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
वृंदावन। भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और क्रीड़ा स्थली मथुरा वृंदावन में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग अब नई और अत्याधुनिक रेल बस की यात्रा का आनंद ले सकेंगे। मथुरा वृंदावन के मध्य सारथी नाम से संचालित होने वाली नई रेल बस का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
वहीं नई रेलबस के शुभारंभ के मौके पर जहां स्टेशन परिसर को भव्यता के साथ सजाया गया । वहीं भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जहां सांसद हेमा मालिनी एवं रेलवे के अधिकारियों द्वारा नई रेलबस की विशेषताओं के बारे में जानकारी भी दी गई।