अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। पुलिस द्वारा सराहनीय कार्यवाही के क्रम में थाना इगलास पुलिस टीम ने ऑपरेशन निहत्था के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया गया है। अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे ।
ऑपरेशन निहत्था के तहत थाना इगलास पुलिस टीम ने अभियुक्त हिंमाशु चौधरी उर्फ धन्धू पुत्र बिक्रम सिंह निवासी सिकतरा थाना इगलास जनपद अलगीढ़ को गढी वंशी से एक तमंचा देशी 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त हिंमाशु चौधरी उर्फ धन्धू को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना इगलास से प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह और उपनिरीक्षक सनोज शर्मा तथा हेड कांस्टेबल अजय यादव और कांस्टेबल जयदीप थाना इगलास अलीगढ़ शामिल रहे हैं।