– सामाजिक संस्था ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर 21 पौधे रोपित किए
रेनू शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गांव राजघाट में शनिवार को श्री पातालेश्वर समिति के गंगा योद्धाओं ने देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72 वें जन्म दिवस पर विरक्त कुटी आश्रम में 21 पौधे लगाकर माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन बनाया प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर सामूहिक से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
और युवा संगठन टीम के अध्यक्ष राहुल मित्तल गंगा योद्धाओं ने बताया कि देश के यस्यवी माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन पर पौधारोपण कार्यक्रम कर बनायेंगे सभी गंगा योद्धाओं ने कार्यक्रम आयोजित किया पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करने को अवश्य बताया। पर्यावरण को शुद्ध व संरक्षित रखने से मनुष्य और प्राणियों का जीवन सुरक्षित रहेगा।
संस्थापक पवन शर्मा ने कहा कि अगर पर्यावरण अशुद्ध होगा तो इंसान की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होगी। इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने की हम सबकी जिम्मेदारी बनती है सभी लोग अपने जन्म दिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। पर्यावरण शुद्ध हो सकें इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री पातालेश्वर समिति के संस्थापक पवन शर्मा, उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव रवि गोयल, युवा संगठन अध्यक्ष राहुल मित्तल, रामेश्वर शर्मा, शिवम दंत शर्मा, कन्हैया अग्रवाल,शिवम राजपूत, सुमित राजपूत,गोलू कुमार, पांडे बाबा व सभी साधु-संत गण मौजूद रहें ।