ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
वृन्दावन।श्रीराधा नाम प्रचार ट्रस्ट के द्वारा बरसाना के श्रीजी मन्दिर की ऊंची अटारी पर श्रीहरिनाम संकीर्तन महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।महोत्सव के अंतर्गत श्रीराधा नाम प्रचार ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं प्रख्यात भजन गायिका दीदी आरती शर्मा (किशोरी प्रिया) ने अपनी मधुर वाणी से श्रीराधाकृष्ण की महिमा से सरोबार भजनों का गायन कर सभी श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
दीदी आरती शर्मा (किशोरी प्रिया) ने अपने वाणी में “नी मैं नचना मोहन दे नाल, आज मैनू नच लेंन दे” एवं “मुझे अपना प्यार दे दो, करुणामयी राधे” भजन गाकर सभी भक्तों-श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर विवश कर दिया।महोत्सव में पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का प्रमुख समाजसेवी रघुवर शर्मा के द्वारा पटुका ओढ़ाकर,टीका लगाकर व माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्रीराधा नाम प्रचार ट्रस्ट के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने ट्रस्ट के द्वारा समूचे देश भर में संचालित किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए कहा कि धर्म व अध्यात्म का संरक्षण व उन्नयन ही श्रीराधा नाम प्रचार ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य व ध्येय है,जिसे ट्रस्ट की अध्यक्ष व प्रख्यात भजन गायिका दीदी आरती शर्मा (किशोरी प्रिया) पूर्ण समर्पण के साथ साकार करने में जुटी हुई हैं।
हरिनाम संकीर्तन महोत्सव में सोनल त्यागी, प्रदीप कुंद्रा, राकेश कुमार,कमलबिहारी दास,सरला कुमारी,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, ऋषभ कुंद्रा,सुशील कुमार गुप्ता, पारस कुंद्रा,कृष्णलाल गर्ग,विपिन खरबन्दा,आशीष शर्मा, राजकुमार भारद्वाज व विक्रम भारद्वाज आदि के अलावा विभिन्न प्रांतों से आए असंख्य भक्त-श्रद्धालु उपस्थित रहे।महोत्सव के अंतर्गत श्रीराधा रानी के समक्ष 56 भोग भी निवेदित किए गए।महोत्सव का समापन श्रीजी मन्दिर परिसर में भोजन-प्रसादी ग्रहण के साथ हुआ।