मथुरा टीम को मजबूत करने हेतु नए सदस्यों को दी संगठन की जिम्मेदारी
ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा/वृन्दावन: रविवार को वृंदावन स्तिथ श्री हरिपेलेश होटल में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मथुरा का मिलन सम्मान समारोह का अयोजन किया गया।
जिसमे सभी के परिचय के साथ साथ जिला अध्यक्ष द्वारा सभी का स्वागत भी किया गया , साथ ही संगठन को मथुरा में कैसे मजबूती प्रदान करें, और समाज के लिए किस तरह से काम करें इस पर चर्चा,परिचर्चा की गई।
जिला संगठन मंत्री कुंवर विष्णु सिंह राजपूत जी ने बताया अगर कहीं भी कभी भी हमारी समाज को हमारी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जरूरत पड़ेगी वहां पर हम 24 घंटे तत्पर तैयार रहेंगे।
और अपनी समाज के साथ हम छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्य में उनकी मदद करेंगे और हमारा यही हमारा कर्तव्य है कि अपनी समाज को एक करना, और मैं तो सभी अपने क्षेत्रिय भाइयों से कहना चाहता हूं ।
कि सभी एक ही झंडे के नीचे आकर एक ही भगवा झंडे के नीचे आकर यह कार्य करें, एक रहे नेक रहे। समाज सेवा करना ही हम क्षेत्रियो का कर्तव्य है,।
और हम अपने छोटे से छोटे बड़े से बड़े सभी टीम के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं आप समाज के लिए अच्छे अच्छे कार्य करें और संगठन को एक नई दिशा में आगे लेकर जाएं ।
जय मां भवानी जय राजपूताना, वही परिचय सम्मेलन में कुछ नए सदस्यों को संगठन की जिम्मेदारी देते जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजावत ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आपको बताते चले देश के सबसे बड़े संगठनो में शुमार श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उत्तर प्रदेश के सुप्रीमो राकेश सिंह रघुवंशी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष ठाकुर कन्हैया सिंह राजावत एवं जिला संगठन मंत्री कुंवर विष्णु सिंह राजपूत के द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मथुरा टीम को मजबूत करने हेतु पद नियुक्त किए गए।
वही इसी श्रंखला में ठा. भरत सिंह राजावत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, करण राजपुत जिला उपाध्यक्ष, ठाकुर विष्णु सिंह सिसोदिया जिला मीडिया प्रभारी, ठाकुर दीपक सिंह राजपुत मांट विधनसभा अध्यक्ष, ठाकुर संजय राजपुत गोवर्धन विधानसभा सचिव, प्रमोद राघव मांट विधनसभा उपाध्यक्ष , राहुल सिसोदिया ब्लॉक अध्यक्ष चामुहा , ठा.श्यामसुंदर सिंह सिसोदिया ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष चामुहां, ठा. लेखराज ब्लॉक सचिव, महेश सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष, लोकेश सिंह, हनी राजपुत, गुलाब तोमर, ठा. बच्चू सिंह, तेजवीर सिंह, अनिल राजपुत, गोविंद राजपुत, आदि को जिम्मेदारी दी गई।
वही इसी अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजावत, संगठन मंत्री कुंवर विष्णु सिंह राजपूत, ब्रजेश ठाकुर, देश भक्त योगी राजपुत,कान्हा ठाकुर , बंटी राजपुत, आदि सैकड़ों की संख्या में करणी सैनिक मौजुद रहे।