संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शहर के खिरनी गेट क्षेत्र के बराई मुहल्ले में करणी सेना की एक बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता रामबाबू वर्मा जी के आवास पर आयोजित की गई बैठक का संचालन शासकीय अधिवक्ता के एम जौहरी जी ने किया जिसमें अतिथि के रूप में करणी सेना के नवनियुक्त वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।
बैठक में करणी सेना के कार्यों से प्रभावित होकर लगभग दो दर्जन क्षेत्रीय लोगों ने करणी सेना की सदस्यता ली। इस अवसर पर संजीव सोलंकी एड,प्रसिद्ध कुमार चौहान एड,आशीष चौहान,राजेंद्र मोहन शर्मा,संजय चौधरी, कुलदीप सिंह मुरारी लाल ब्रजेश मौर्य विष्णु कुमार,ब्रज मोहन वर्मा,दीपक वर्मा, अंकुर वर्मा,दुष्यंत वर्मा,जीतू वर्मा,श्याम बाबू वर्मा,सौरभ वर्मा,अनिल वर्मा,मुकेश वर्मा,देवेश वर्मा,तरुण वर्मा,योगेश वर्मा,अमित कुमार,मुकुल,विक्रम गौतम,बिल्लु वर्मा,संजय वर्मा,सचिन वर्मा सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।