अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ0 राजेश चौहान (जिलाध्यक्ष) एवम सुशील कुमार शर्मा (जिला महामंत्री) के नेतृत्व में चंद्रभूषण प्रसाद (पटल प्रभारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़) एवं श्री प्रशांत कुमार (वित्त एवं लेखाधिकारी) से शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु मिला ।
शिष्टमंडल ने बी0एस0ए0 महोदय से लंबे समय से निलंबित चल रहे शिक्षकों की जांच कराकर उनको बहाल करने तथा जिन शिक्षकों के सत्यापन नही हुए हैं उनके सत्यापन करने के लिए कहा। इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने इन प्रकरणों से सम्बंधित पटल सहायक को तलब करते हुए जल्द से जल्द सभी निपटाने हेतु आदेश दिए।
इसके बाद शिष्टमंडल ने प्रशांत कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी से संपर्क किया तथा शिक्षकों की वित्तीय समस्याओं के संबंध में विस्तृत वार्ता की। वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि जितने भी शिक्षकों की एरियर संबंधी फाइलें आती हैं उनमें से कोई भी फाइल बी0आर0सी0 के माध्यम से नहीं दी जाती है ना ही बी0आर0सी0 पर इसका अभिलेखीकरण किया जाता है।
इससे पूर्व भी संगठन द्वारा इस संबंध में विभाग को कई पत्र दिए जा चुके हैं कि कोई भी फाइल किसी भी व्यक्तिगत हांथो से कार्यालय में नही आना चाहिए केवल बी0आर0सी0 द्वारा ही जमा होनी चाहिए और सभी फाइलों की पावती रसीद बी0आर0सी0 को देनी चाहिए जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। इस पर लेखाधिकारी महोदय ने संगठन को ऐसा ही करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रत्येक शिक्षक के वेतन से कटने वाली बीमा धनराशि ₹87 का विरोध संगठन ने किया।
जिस पर लेखाधिकारी महोदय ने संगठन को अवगत कराया कि अगले महीने से 87 रुपये वेतन से नही काटे जाएंगे तथा जो भी पैसा गलत कटा है उसका एरियर भी वापस दिया जाएगा। शिष्टमंडल में डॉ0 राजेश चौहान, सुशील कुमार शर्मा, संजय भारद्वाज, मनोज वार्ष्णेय, सुमित सिंह, पुष्पेंद्र यादव, सतीश कुमार चौहान, यशपाल विस्ट, रेखा रानी, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।