अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। इगलास निवासी मजदूर नेता व मीडियाकर्मी इंद्रजीत प्रेमी ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह के सरकारी आवास नॉर्थ एवेन्यू पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
सांसद संजय सिंह ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस दौरान आम आदमी पार्टी उ.प्र.के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह वाह पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमांडो अशोक,प्रदेश मीडिया प्रभारी ऋषि सारस्वत,जिलाध्यक्ष नीरज छोंकर,पू.जिलामहासचिव हेमेंद्र कुमार व स्वदेश पंडित भी मौजूद थे।मीडिया से जुड़े इंद्रजीत प्रेमी पूर्व में इगलास व सासनी से विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैं। जल्द ही इंद्रजीत प्रेमी को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।क्षेत्रवासी उन्हें बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं।