तहसील के चक्कर काट रहा फरियादी
रेनू शर्मा की रिपोर्ट
(बुलंदशहर) छतारी : सरकार द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके बावजूद भी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। छतारी के मोहल्ला होली दरवाजा स्थित होली की भूमि पर स्थानीय दबंग ने कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने होली की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर पंचायत से लेकर तहसील तक के अधिकारियों को शिकायत दे चुका है। जिसके बावजूद भी होली की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया है।
छतारी निवासी प्रवीन कुमार उर्फ जीतू पंडित ने बताया कस्बा के मोहल्ला होली दरबाजा में होली की भूमि स्थित है। आरोप है कि मोहल्ला निवासी दबंग से होली की भूमि पर कब्जा कर लिया है। अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी को कर चुका है।
जिसके बाबजूद भी होली की भूमि को कब्जे मुक्त नही किया गया। पीड़ित ने बताया वह लगातार अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है। जिसके बावजूद भी होली की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। शिकारपुर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया टीम बनाकर जल्द ही होली की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।