आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत परसपुर थाना क्षेत्र की निवासी एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिससे परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुऐ जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
विवाहिता के मायके वालों ने ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज हत्या मामले में 4 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। बाराबंकी जिला चन्दापुरी बडडु पुरवा निवासी महिला चन्दा गौतम ने परसपुर थाना में तहरीर देकर लड़की के ससुराली जन पति ससुर सास एवं ननद के विरुद्ध दहेज हत्या मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
और दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी ननद किरण की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। जिसके बाद उसके पति ससुर सास व ननद दहेज मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगें। विवाहिता ने अपने मायके पहुंचकर आपबीती बताई थी। 8 सितम्बर की शाम को उसके ननद के पति ने उसे फोन पर विवाहिता के तबियत खराब होने की सूचना देकर कहा कि आकर देख जाओ।
उसके थोड़ी बाद उसे यह मालूम हुआ कि लड़की की मृत्यु हो गयी है। शव घर के सामने रखा है। पुलिस ने पीड़ित महिला मृतक के भाभी की तहरीर पर खाले पुरवा जोगिया माझा निवासी राजितराम (पति), नन्दलाल गौतम (ससुर), रीना (सासु) एवं पूनम (ननद) के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि मायके वालों के तहरीर पर 4 नामजद लोगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।