अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । इंडियन ऑयल के नए दस किलो के कंपोजिट सिलिंडर का प्रदर्शन भागीरथी इंडेन गैस एजेंसी पर किया गया। इस नए सिलिंडर से स्मार्ट किचिन में स्मार्ट सिलेंडर भी शामिल हो गया है। नए सिलिंडर का प्रदर्शन करते हुए कंपनी के फील्ड ऑफिसर रोहित जैन ने इसकी खूबियों के विषय में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि फाइबर का बना होने के कारण नया सिलेंडर वजन में अपने परंपरागत सिलेंडर के मुकाबले आधा है। साथ ही कोई भी व्यक्ति इसमें कितनी गैस भारी हुई है व कितनी बची है उसके स्वयं जांच सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि इस सिलेंडर में आग लगने पर फटने की संभावना नगण्य है । भागीरथी गैस एजेंसी के संचालक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि नए सिलेंडर को परंपरागत लोहे वाले सिलेंडर से बदल कर हमारे ग्राहक जमानत राशि जमा करके प्राप्त कर सकते है। यह सिलेंडर पूर्व की भांति घर पर भेजा जाएगा। उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने
कहा कि नए सिलेंडर से गृहिणी अपना काम सुविधाजनक व सुरक्षित तरीके से कर पाएंगी। इस अवसर पर अवन कुमार सिंह चार्टर्ड अकाउंटेंट अलीगढ़, दीपक अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब स्मार्ट सिटी अलीगढ़, ज्ञानेंद्र मिश्रा अध्यक्ष उड़ान सोसाइटी को कंपनी के प्रतिनिधि रोहित जैन ने कंपोजिट सिलेंडर प्रदान किया ।