संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और माननीय मुख्यमंत्री जी के अलीगढ़ आगमन पर किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल को माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए समय देने की मांग की।
डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि अलीगढ़ का गन्ना किसान मण्डल की एकमात्र चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग कर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही इसलिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर चीनी मिल के नवीनीकरण से किसानों के लिए फायदे एवं किसानों की अन्य समस्याओं से अवगत कराएंगे ।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मांग पत्र को लखनऊ माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिया जाएगा जिससे प्रतिनिधि मंडल को समय आवंटित किया जा सके। ज्ञापन देने वालो में बँटी जादौन,राकेश ठाकुर,विवेक प्रताप सिंह,कुसुम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।