अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ 08 सितम्बर 2022 सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हैल्पलाइन एप्लीकेशन में में प्रति मोबाईल नम्बर के माध्यम से नये पंजीकरण फार्म (फार्म-6) में आवेदन जमा करने की अधिकतम संख्या निर्धारित कर दी गयी है।
वेदपाल सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब सभी स्वयं सेवा चौनलों (जैसे वीएचए, एनवीएसपी वोटर पोर्टल) पर एक मोबाईल नम्बर से बनाए गए लॉगइन के माध्यम से नये पंजीकरण फार्म (फार्म-6) के लिए अधिकतम 06 आवेदन करने पर अनुमोदन प्रदान किया गया है।