अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों के क्रम में ऑपरेशन नार्को के तहत थाना बरला पुलिस टीम ने एक अभियुक्त गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। मामले की विस्तृत जानकारी देते चलें कि अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों पर
शिकंजा कसने के लिए शुरू किए अभियान “ऑपरेशन नार्को” के तहत थाना बरला पुलिस टीम ने अभियुक्त वीरु यादव पुत्र विजयपाल यादव निवासी ग्राम मौ0 मुराव थाना अकरावाद जनपद अलीगढ़ को अवैध 1050 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा सहित आजादपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बरला पुलिस टीम से
उपनिरीक्षक राहुल कुमार
तथा कांस्टेबल छैलविहारी व मुकेश कुमार शामिल रहे ।