बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पोती एवं अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंची अलीगढ़ । वरिष्ठ समाजसेवी एवं अखिल भारत हिन्दू महासभा की जिला अध्यक्ष एवं करणी सेना की प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी पाठक के समर्थन में राजश्री ने गौरी पाठक पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की।
सभी संगठनों ने यह तय किया था कि ज्ञापन कप्तान साहब को सौंपा जाएगा परंतु ऐसा हो न सका क्योंकि गौरी पाठक को प्रशासन ने सुबह से ही नजर बन्द कर रखा था। सासनी गेट से विकास नगर तक भारी मात्रा में पुलिस को तैनात कर दिया गया । एस.एस.पी हरिगढ़ की तरफ से सीओ साहब को ज्ञापन लेने के लिए भेजा गया
तथा ज्ञापन राजश्री चौधरी के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में सम्मिलित- भानू शर्मा,अनिल त्रिपाठी(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा),विक्रम(युवा प्रभारी) अभिषेक सक्सेना,सत्यकांत भारद्वाज, शैलेश,आशु सेंगर,बसंत सक्सेना,केशव शर्मा,राजीव पाठक,भूपेंद्र लवानिया, प्रतिमा,नीतू,नेहा,सविता,गौरी रानी,विमलेश विद्या आदि।