अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ विधायक कोल अनिल पाराशर द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 12 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सांय 04ः30 बजे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
जिला विकास अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं कुश्ती की विधा को शामिल किया गया है।