जनसुनवाई में आई शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़-नगरीय जनसुविधाओं को प्रभावी बनाने व नगर निकाय सम्बन्धी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के लिए श्री अरविंद कुमार शर्मा माननीय मंत्री नगर विकास शहरी सम्रग नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन की पहल पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई मंगलवार को आयोजित संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने फरियादियों की जन समस्याओं को सुबह 10 से अपराह्न ब2 बजे तक सुना।
नगर आयुक्त ने अपने कक्ष में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, सहायक नगरायुक्त ठाकुर प्रसाद, पूजा श्रीवास्तव, जीएम जल अनवर ख्वाज़ा, चीफ़ इंजीनियर सुरेश चंद, सीटीओ विनय कुमार सहित विभागाध्यक्ष को बैठाकर एक एक समस्या पर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और नगर आयुक्त ने खुद शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिखाई गई शिकायतों की क्रॉस चेकिंग करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता से दूरभाष पर फीडबैक लिया।
जनसुनवाई में ऊपरकोट बन्नी इसराइल एरिया की महिलाओं ने क्षेत्र में पेयजल किल्लत की समस्या को नगर आयुक्त के समक्ष रखा नगरायुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम पंकज रंजन को दूरभाष पर और महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाज़ा जी को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मिनी ट्यूब वेल का निर्माण कराते हुए समस्या का स्थाई समाधान कराए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में नगर आयुक्त के समक्ष उपसभापति डॉ मुकेश शर्मा पार्षद अलका गुप्ता संजय शर्मा नरेंद्र सैनी, अज्जू इशहाक आगा यूनुस सहित कई नागरिकों ने नगर आयुक्त जनहित समस्याओं से अवगत कराया।
जनसुनवाई में नगर आयुक्त के सामने 6 शिकायते में विक्रम सिंह ने भमौला मे आदर्श रामलीला महोत्सव के संबंध मे, उपेंद्र कुमार ने खिरनी गेट क्षेत्र में सीवर का ढक्कन रखवाये जाने के संबंध में, पुष्पेंद्र कुमार ने गीता विहार कॉलोनी मे सड़क बनवाने के संबंध मे, हसन मोहब्बत ने इस्लाम नगर मे सड़क बनवाये जाने के संबंध मे,माननीय पार्षद वार्ड 50 कौसर जहाँ ने डौर टू डौर कूड़ा कलेक्शन के संबंध मे पप्पी सैनी नाली पर कब्जा कर नाली बंद कराने के संबंध मे अधीनस्थों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर शिकायतकर्ता से संपर्क कर जल्द से जल्द शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिए। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा जनसुनवाई में आने वाले वाली हर शिकायत उनका मार्गदर्शन करती है आने वाली हर शिकायत को निस्तारित के कराए जाने के लिए सभी अधीनस्थों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।