कैमरा देख अपराधियों का टूटता है मनोबल- सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें-एसएसपी
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद के एसएसपी कैमरों की मदद द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए प्रयासरत हैं जिसमे उन्हें काफी अच्छे परिणाम भी प्राप्त हुए हैं एसएसपी कलानिधि द्वारा संपूर्ण जनपद को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान से लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है । आमजन से घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की है । जिसमें से एक कैमरा बाहर सड़क की तरफ लगाने को कहा है ।
क्योंकि जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, वहां अपराध कम होता है । इसका कारण यह है कि बदमाशों में भय रहता है कि वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएंगे और इसके बाद कानून की गिरफ्त में होंगे, जिसके चलते जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं वहां अपराध करने से पहले सौ बार सोचते हैं ।अधिकतर वारदातों का सीसीटीवी कैमरे से ही पटाक्षेप होता है । जिसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में सभी चौकी/ हलकों आदि में प्रमुख मार्गो, चौराहे, मुख्य बाजारों, सर्राफा मार्केट आदि स्थानों पर
सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, आरडब्ल्यूए के सदस्यों, आदि के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करें जिससे की अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ ही घटना घटित होने के पश्चात अपराधियों को खोजने में व घटनाओं के शीघ्र अनावरण में मदद मिल सके।
विदित है कि जनपद में कई महत्वपूर्ण संगीन अपराधिक घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे का महत्वपूर्ण उपयोग रहा है । गौरतलब है कि एसएसपी द्वारा अपराधों को रोकने के लिए अपने अधीनस्थों को समय- समय पर कड़े दिशा निर्देश दिए गये हैं, जिन पर पुलिस काम भी कर रही है ।
एसएसपी द्वारा लोगों को सुरक्षित रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपने अपने क्षेत्र में इस अभियान के नोडल होंगे। उपरोक्त के क्रम में सभी व्यक्ति, समूह, सोसाइटी, संगठन, इंस्टिट्यूशन, एनजीओ, सामाजिक संगठन, आमजन की सुरक्षा हेतु कैमरा लगायें एवं पुलिस का सहयोग करें ।