अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ – महान स्वतंत्रता सेनानी कुंवर नेत्रपाल सिंह अलीगढ़ में भूदान आंदोलन के पुरोधा ही नहीं, बल्कि कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त उदगार जिला विकास अधिकारी एवं आजादी का अमृत महोत्सव के नोडल ऑफिसर भरत कुमार मिश्र ने अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के कार्यालय पर नेत्रपाल सिंह के 110 वें जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनपद में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की खोज कराई गई, अब तक हम 200 अज्ञात परिवारों तक पहुंच चुके हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएनडीएस के परियोजना निदेशक सुनील कुमार ने कुंवर नेत्रपाल सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी आजादी के इतिहास से अनभिज्ञ है। ऐसे में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी नेत्रपाल सिंह के पुत्र ने दादाजी के अनेक संस्मरण सुनाए। प्रमोद सेनानी का शॉल और
माला पहनाकर सम्मान भी किया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता सैनानी परिवार से धर्मवीर वर्मा एवं शशि कौशिक को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महामंत्री सुरेश चंद शर्मा, कामेश गौतम, देवेंद्र प्रताप गौतम, प्रदेश अध्यक्ष अमरपाल सिंह, दीपक पाठक, कुलदीप सचदेवा, वीरेश चौधरी, पवन सेठ, कर्मेंद्र गौतम समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आजादी के अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।