अलीम सिद्दीकी की रिपोर्ट
लखनऊ । स्वदेशी के प्रखर प्रवक्ता व राष्ट्रचिंतक स्व.राजीव दीक्षित के सहयोगी व भारत स्वाभिमान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत प्रभारी के रूप में चर्चित रहे अशित पाठक सैकड़ों समर्थकों के साथ आज लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के मूल निवासी अशित पाठक शहीद राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाकउल्ला खान के सम्मान के लिए लंबे समय से आंदोलनरत रहे हैं,शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की स्थापना निगोही चौक पर करने के कारण राज्य सरकार से टकराव किया । पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने जलालाबाद स्थित भगवान परशुराम जन्मस्थली को पर्यटन स्थल घोषित कराने के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ा जिसके कारण सरकार को जलालाबाद को परशुराम
जन्मस्थली पर्यटन स्थल घोषित करना पड़ा।शाहजहांपुर नगर निगम से उनकी पत्नी प्रज्ञा पाठक ने मेयर के चुनाव के उम्मीदवार के रूप में सत्ता पक्ष को कड़ी चुनौती दी थी। सामाजिक व राष्ट्रीय कार्यों से जुड़े अशित पाठक के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पार्टी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक मजबूत पकड़ बनेगी।