निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रूपए दिए जाने हेतु बैंक खाता लेकर उसे पोर्टल पर अंकित करना जरूरी है : डीटीओ
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को राज्य स्तरीय टेक्निकल स्पोर्ट यूनिट नफीस खान व नबील सिद्दीकी द्वारा दो दिवसीय सहयोगात्मक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर ने सभी टीबी फील्ड सम्बंधित स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
सीएमओ ने बताया कि जिस तरह से टीबी नोटिफिकेशन में जनपद सौ प्रतिशत से अधिक लक्ष्य को प्राप्त कर चुका है, उन सभी मरीजों का पब्लिक हेल्थ एक्शन करना अत्यंत आवश्यक है। जिसमें मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रूपए दिए जाने हेतु बैंक खाता लेकर उसे पोर्टल पर अंकित करना जरूरी है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर ने सभी फिल्ड स्टाफ को निर्देशित किया। कि सभी लोग अपने क्षेत्र में ब्लॉक स्तर और बीपीएम व बीसीपीएम, एसटीएस, एसटीएलएस संबंधित चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में एक कमेटी बनाएंगे। जिसमे अभी हाल में प्रशिक्षित किए गए सीएचओ से उनके क्षेत्र के पब्लिक हेल्थ एक्शन युध्दस्तर पर करवा सकें। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जाँच और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया जाए।
कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. कपिल पाराशर ने बताया गया कि कार्यक्रम की समीक्षा महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा इसी माह की जानी है इसलिए सभी इंडिकेटर में सुधार करना आवश्यक है।
समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक के अलावा समस्त जिला पीपीएम समन्वयक एवं जिला टीबीएचआईवी समन्वयक डीटीसी हेड क्वार्टर, एसटीएलएस कुलदीप शर्मा एवं एसटीएस विशाल, विक्रम सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।