बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा मुस्लिम युवक द्वारा मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने के विरोध में प्रेस वार्ता कर राष्ट्रपति से सीबीआई जांच की मांग करने को जा रहे करणी सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान व उनकी टीम को सूचना पर पुलिस प्रशासन ने करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को उनके आवास रिसाल सिंह नगर आईटीआई रोड पर क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर सासनी गेट पंकज मिश्रा की निगरानी में नजरबंद कर दिया ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान को नजरबंद किए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में करणी सैनिक उनके आवास पर पहुंच गए
तथा पुलिस कार्यवाही का विरोध करते हुए हंगामा किया हंगामे की सूचना पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम भी फोर्स के साथ वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आवास पर पहुंच गए तथा करणी सैनिकों को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर ज्ञापन लिया ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व में भी मंदिर तोड़े जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इन घटनाओं को लेकर प्रशासन का रवैया उदासीन रहा है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नहीं की गई इसके साथ ही लव जिहाद की घटनाएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है प्रत्येक घटना में हिंदू ही प्रताड़ित हो रहा है करणी सेना हिंदुओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
करणी सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को दिया और ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि लव जिहाद के दोषियों को सख्त कानून बनाकर फांसी की सजा दी जाए, मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एन एस ए तथा गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए, हिंदू विरोधी घटनाओं में दोषी व्यक्तियों की सीबीआई से जांच करा कर इस रैकेट का खुलासा किया जाए,मंदिरों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियों में महिला शक्ति से ममता सिंह,विवेक अग्रवाल,संजय चौधरी,अजय चौहान,आशीष चौहान,राजेश वशिष्ठ,अरविंद शर्मा,के के चौहान,सुरेश गौड़, अंतेश महेश्वरी प्रणय शर्मा,जगमोहन मालवीय,गिरीश सिंह,जितेंद्र राघव,रूपेन्द्र चौहान,संजीव सोलंकी,रामबाबू वर्मा,संजीव कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित थे।