अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेवाल महोदय द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिखलौंनी एवं प्रांगण में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक 01, 04 सहायक अध्यापक, 01अनुदेशक, 01 चतुर्थ श्रेणी कुल 07 कर्मचारी के सापेक्ष 01 प्रधानाध्यापक, 03, सहायक अध्यापक, 01अनुदेशक 01 एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल 06 कर्मचारी गण उपस्थित पाए गए।
विद्यालय में नामांकित कुल 168 बच्चों के सापेक्ष 114 बच्चे उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की साफ- सफाई हेतु विद्यालय प्रांगण की बाउंड्री वाल ना होने पर ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी को कायाकल्प के अंतर्गत बाउंड्री वाल निर्माण किए जाने एवं विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे इत्यादि लगाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रधानाध्यापक को प्रांगण की नियमित रूप साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षक को बच्चों के साथ अध्यापन कार्य करते समय अधिकतम टीएलएम का उपयोग करने हेतु कक्षा कक्ष को प्रिंट रिच सामग्री चार्ट पोस्टर बैनर इत्यादि से सुसज्जित करने एवं शिक्षक डायरी का प्रतिदिन उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
विद्यालय में संचालित हो रही कक्षा 6 का अवलोकन करने पर बच्चों से क्या पाठ्यक्रम पढ़ा जा रहा है उसके बारे में पूछा गया जिसमें बच्चों द्वारा बताया गया कि हिंदी विषय में हार की जीत नामक पाठ का अध्ययन किया जा रहा है जिस पर महोदय द्वारा समस्त बच्चों को हार की जीत विषय पर एक पांच वाक्यों का लेख लिखने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 7 में पढ़ रहे छात्र की कला विषय पर अवलोकन करने पर कक्षा की छात्रा योगेश एवं काजल की ड्राइंग की सराहना करते हुए सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की औसत उपस्थिति कम होने पर समस्त अध्यापक गण को निर्देशित किया गया कि घर घर जाकर बच्चों को स्कूल आने हेतु प्रेरित करें और बच्चो और शिक्षक का आत्मिय संबंध विकसित करते हुए बच्चों को विद्यालय लाना सुनिश्चित करें साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों/ड्रॉपआउट बच्चों का सर्वेक्षण करते हुए उन्हें शारदा पोर्टल पर दर्ज कराते हुए और उनका नामांकन विशेष प्रशिक्षण केंद्र में कराते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करे।
साथ ही प्रांगण में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें 02 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित पाई गई प्रथम आंगनवाड़ी संचालन श्री मती सर्वेश देवी एवं द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन श्रीमती सुनीता गौड़ द्वारा किया जा रहा है दोनों केंद्रों में 144 बच्चों के सापेक्ष 45 बच्चे उपस्थिति पंजिका में दर्शाए गए थे एवं कार्यकत्री द्वारा बताया गया नियमित रूप से बच्चों को पुष्टाहार एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण वजन इत्यादि का कार्य समय पर किया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत व्यवस्था ना होने पर ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि तत्काल विद्यालय प्रांगण से एक विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था केंद्र पर कराई जाए एवं संचालिका को बच्चों की शिक्षण व्यवस्था हेतु क्लासरूम को सुसज्जित करने एवं आकर्षक बनाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समस्त स्टाफ को उक्त निर्देश के संबंध में कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करने एवम दिए गए निर्देश के क्रम में प्रगति करते हुए पुनः निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए गए।