अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में भ्रस्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला वन अधिकारी के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान की मदद से किये गए स्टिंग ऑपरेशन की दो वीडियो के साथ जिलाधिकारी महोदय से शिकायत की किसान अजीत कुमार ने कहा कि वन विभाग एवं तहसील कोल के अधिकारियों के कारण 16 बीघा खेत में खरीफ की फसल भी नही कर पाया और अब रबी की फसल का भी नही की हो पाएगी या नही विभागों में इतना भ्रस्टाचार है कि सुविधा शुल्क देने के पश्चात भी काम नहीं होता
जिलाध्यक्ष युवा कृष्णा ठाकुर ने कहा कि सोमना गांव में 12 लोग सह खातेदार होने के बाबजूद बिजली विभाग ने 11 सह खातेदारों को छोड़कर एक खातेदार से अनुमति लेकर निजी लाइन को हाई टेंशन लाइन के नीचे से खींचने की तैयारी कर दी और शिकायत करने पर विभागीय अधिकारी अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा की धमकी दे रहे है राजेन्द्र सिंह यदुवंशी ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश सरकार जब तक किसान के पेड़ काटने के नियमो में ढील नही देगी जब तक वन विभाग का भ्रस्टाचार समाप्त नही होगा और गरीब किसान इन भ्रस्ट अधिकारियों के शिकार बनते रहेंगे
डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सात विभागों के भ्रस्टाचार की वीडियो संगठन के पास है यदि जिसका खुलासा धीरे धीरे किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री जी भ्रस्टाचार मुक्त प्रदेश को साकार करने के लिए संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में भ्रस्ट अधिकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा और संगठन माननीय मुख्यमंत्री जी से शिकायत करेगा। जिलाधिकारी महोदय ने वीडियो बनाने वाले किसानों की प्रशंसा की और किसान संगठन द्वारा इसके लिए किसानों जागरूक करने की बात कही एवं वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शाम तक कठोर कार्यवाही की बात कही।
इस अवसर पर अजीत सिंह, मडंल उपाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, मोहन चौहान, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लता अग्रवाल, जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष डैनी ठाकुर, तहसील अध्यक्ष गभाना दीपक ठाकुर, मोनू मडराक, भगवान दास चौहान, ठा. राकेश सिंह, संदीप चौहान, तरूण प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह यदुवशी, प्रांजुल सिंह सूरज जादौन ,ब्लांक अध्यक्ष लोधा राजकुमार सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, सत्यप्रकाश छोंकर, शिवकुमार बघेल, सत्यप्रकाश बघेल, प्राजुल सिंह जादौन, गवेन्द्र सिंह , कौशल चौहान, नरेन्द्र सिंह, नवीन कश्यप ,रंजीत सिंह, राजेश तिवारी, बंन्टी जादौन, संजय सिंह, कुलदीप वशिष्ठ, मनोज मित्तल, उदय गोयल, जितेन्द्र वाष्णेय, अभिलाष चौहान, महेन्द्र सिंह प्रधान कौशल कुमार ,मोनू जादौन हनी चौहान लोकेश चौहान ,अशोक पंडित महिपाल चौधरी लालू चौहान आदि .सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।