इस दीपावली पर आनलाइन शापिंग की लगायेंगे वाट- भारतीय बाजार मनायेगा ठाठ-प्रदीप गंगा
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ /मेरठ । बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा ऑनलाइन बाजार के माध्यम से भारतीय व्यापार को चौपट करने की साजिश और उसमें सरकार की सहभागिता के खिलाफ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एक व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगा। मेरठ के चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी व्यापारियों ने हुंकार भरी कि आने वाली दीपावाली व्यापारियों की दीपावाली होगी किन्तु बहुराष्ट्रीय कंपनी की वे होली जलायेगे। कार्यसमिति में उपस्थित सभी व्यापारी ने शपथ ली इस दिवाली उनके अपने घर में कोई भी सामान ऑनलाइन माध्यम से नहीं आएगा।
इस पूरी मुहिम को अंजाम देने के लिए व्यापार मंडल अगले महीने में प्रदेश भर में 10000 दस हजार नए सदस्य जोड़ेगा। इन्हें ’व्यापार सैनिक’ का नाम दिया जाएगा। इनका काम बाजार में जाकर व्यापारियों को ऑनलाइन के खिलाफ जागरुक करना और अपने बाजार को कैसे बढ़ाएं इसके लिए प्रशिक्षण देने का काम करेगा।
प्रदेश भर के 40 जिलो के 200 से अधिक पदाधिकारी व व्यापारी नेताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जी.एस.टी., इनकम टैक्स, मापतौल विभाग, फूड विभाग, लेबर ऑफिस, मण्डी समिति तथा बैंक से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर उससे निपटने व आंदोलन के लिए रूपरेखा तय की गई।
बैठक के समापन सत्र में ऑनलाइन मार्केट के बढ़ते प्रभाव की चर्चा करते हुए लोकेश अग्रवाल ने कहा कि आनलाइन बाजार की भयावहता आज हमको दिखाई नहीं दे रही। लेकिन यह ईस्ट इंडिया कंपनी से भी ज्यादा खतरनाक रूप से भारत और भारतीय व्यापार को निकल जाएगी। आज छोटा छोटा व्यापारी भी ऑनलाइन माध्यम से अपने व्यापार को करने में लगा है लेकिन वह बहुराष्ट्रीय कंपनियों की गला काट प्रतियोगिता में कहीं भी टिक नहीं पाता है। ऑनलाइन की आड़ में बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने छोटे छोटे दुकानदार वह छोटे-मझोले व्यापार सबको षड्यंत्र के तहत खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है और सरकार इसमें उनका भरपूर साथ दे रही है।
उन्होंने कहा कि आज हमको अपना व्यापार का तरीका बदलने की आवश्यकता है। व्यापार का तरीका बदलेंगे तभी ग्राहक बाजार की ओर आकर्षित होगा और उसी के चलते हम ऑनलाइन बाजार पर रोक लगा सकते हैं।
श्री प्रदीप गंगा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आज हम सब व्यापारी भी अपने घर का सामान ऑनलाइन माध्यम से मनाते हैं और भूल जाते हैं कि ऐसा करके हम खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं लेकिन सभी लोग ऑनलाइन पर चले जाएंगे तो बाजार में कौन जाएगा। जब बाजार में ही कोई नहीं जाएगा तो व्यापारी भूखा मरेगा।
व्यापार मंडल की पिछली कार्यसमिति की बैठक का लेखा-जोखा सभी के सामने रखा। पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्कहा कि आज हमें व्यापार करते हुए अपनी आंखें और दिमाग दोनों खुल कर रखना पड़ेगा जहां जरा सी झपकी आये और सरकारी कर्मचारी अपना चाबुक चला दें। इसलिए अब व्यापार सतर्क होकर करने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य रूप से अलीगढ़ से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा जिलाध्यक्ष ई रत्नाकर आर्य जिला महामंत्री राकेश वार्ष्णेय, महानगर महामंत्री उमेश गौड़, उपाध्यक्ष विवेक मित्तल, युवा उपाध्यक्ष राहूल मित्तल,इटावा से आकाश दीप जैन, हाथरस से राधेश्याम अग्रवाल, बुलंदशहर से दीपू गर्ग, हापुड़ से प्रदीप गर्ग, बिजनौर से रजनीश अग्रवाल व मनोज कूच्छल, मथुरा से जितेंद्र प्रजापति, आगरा से नरेश पाण्डेय, बागपत से अरुण तोमर, मुजफ्फरनगर से नीरज जैन, बदायूँ से नवनीत गुप्ता, मुरादनगर से राज कुमार गुप्ता, सहारनपुर से मोहल्लड़ मल गर्ग, देवबंद से दीपक, गाज़ियाबाद से प्रेम चंद गुप्ता व सुधीर मित्तल, पीलीभीत से अफ़रोज जिलानी व कपिल अग्रवाल, मुरादाबाद से दीपक व रोहित, मेरठ से अतुल्य गुप्ता, राजकुमार त्यागी, वीरेंद्र गुप्ता, इसरार आदि ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया।वैठक में 40जिलो के पदाधिकारी उपस्थित रहें।