अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । डॉ राजीव अग्रवाल जी के 57 वें जन्म दिन के अवसर पर खुशियों की हेल्पलाइन व थैलेसीमिया सोसायटी अलीगढ़ संस्थाओं द्वारा रामतीर्थ मिशन, हरिओम नगर में थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाया । इस शिविर का शुभारम्भ डॉ राजीव अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अजय चौधरी, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुहेल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कैंप का संचालन जे एन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया जिसमे 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ| ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ सुहेल ने वहां उपस्थित सभी लोगो को रक्तदान करने के लाभ के बारे में और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया।
खुशियों की हेल्पलाइन संस्था के कार्यक्रम संचालक पुश्किन बंसल, सजल गोयल, विवेक गौड़, डिम्पी शर्मा व मोनिका अग्रवाल ने बताया कि संस्था भविष्य में भी थेलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाती रहेगी। इसी क्रम में थैलेसीमिया सोसायटी से विनय शर्मा, नीरज जैन, अंकुर गुप्ता व रमेश चन्द्र ने कहा कि थैलासीमिया बच्चों को नियमित 15 से 20 दिन में रक्त चढाने की आवश्यकता होती है, यह पूर्ति इसी माध्यम से की जा सकती है
सहयोगी संस्थाओ में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, भारतीय मजदूर संघ, आईआईए, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन, स्वदेशी जागरण मंच, श्री अग्रवाल सभा आदि संगठनों की सहभागिता रही।
इस शिविर में आकाश, मयंक, रजत, उज्ज्वल, प्रखर, शोभित, विवेक, गगन, शिवानी, अंजू आदि ने रक्तदान किया। थैलेसीमिया सोसायटी अलीगढ़ व खुशियों की हेल्पलाइन संस्थाओं ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं व सहयोगी संस्थाओ का आभार प्रकट किया।