राहुल वर्मा की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश । छतरपुर जिले में एक महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म से परिवार के लोग काफी खुश हैं, उन्होंने अस्पताल में मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया । जानकारी के अनुसार जिले के गुलगज थाना क्षेत्र के अंगौर से प्रसव के लिए आई अनगौर निवासी 20 वर्षीय मनकी कुशवाहा निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंची थी, जिसने
3 बच्चों को जन्म दिया है। प्रसूता और तीनों नवजात बिल्कुल स्वस्थ हैं।जिला अस्पताल में गायनिक सर्जन डॉ. आरती बजाज ने बताया कि महिला प्रसव पीड़ा होने पर खुद के वाहन से शनिवार दोपहर 2:30 बजे जिला अस्पताल आये थे, शाम 6:13 पर मनकी की नार्मल डिलेवरी हुई और उसने एक के बाद एक 3 बच्चों को जन्म दिया जो बिल्कुल स्वास्थ हैं और जन्म के बाद से ही SNCU वॉर्ड में आब्जर्वेशन में रखा गया हैं।