साइबर सेल टीम ने धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि करवाई वापस
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । साइबर सेल टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुये पीड़ित के सम्पूर्ण धनराशि रूपये वापस कराये गये। शिकायतकर्ता विपिन यादव ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 23 अगस्त 2022 को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का लालच देकर शिकायतकर्ता के खाते से पैंतीस हजार चार सौ अड़तीस काट लिये है । जब इस घटना की सूचना एसएसपी ऑफिस गयी
अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक अपराध रजनी के पर्यवेक्षण में साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बधित पेमेन्ट गेटवे एवं मर्चेन्ट से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया और शिकायतकर्ता की फ्रॉड की गई सम्पूर्ण धनराशि 35 हजार 438 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गयी है । फ्रॉड की गई धनराशि खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा अलीगढ़ पुलिस का धन्यवाद कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।