जिसने की थी 112 पर कॉल वहीं शख्स निकला महिला का हत्यारा
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । 24 अगस्त वादी अशोक कुमार निवासी ग्राम कसेरू थाना चण्डौस ने सूचना दी कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे सगे छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी गयी है इस सम्बन्ध में थाना पर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गयी । अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गये आदेश-निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी गभाना के पर्यवेक्षण में थाना चण्डौस पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अशोक पुत्र रामस्वरुप शर्मा निवासी कसेरू थाना चण्डौस जिला अलीगढ़ सम्बन्धित को ग्राम कसेरू से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त अशोक ने बताया कि मेरे छोटे भाई सुभाष चन्द्र शर्मा करीब 8 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी , जिसकी पत्नी (अभियुक्त की भाभी) के घर में बिजली नहीं थी मेरे घर में बिजली का कनेक्शन है मेरे घर में लगे बल्ब की रोशनी मेरी भाभी (मृतका) के घर में उजाला करती थी मैं अपना बल्ब बन्द कर देता था इस बात को लेकर काफी बार मेरी भाभी (मृतका) मुझे गाली गलौज कर चुकी है 24 अगस्त 22 की रात में मैंने अपना बिजली का बल्ब बन्द कर दिया था इसी बात को लेकर मेरी भाभी (मृतका) मुझसे गाली-गलौज करने लगी, उसके घर के मैन दरवाजे में कुन्डी पहले से ही नहीं है मैं गुस्से में मृतका के घर गया
और मुझे देखकर गाली गलौज कर उल्टा सीधा बोलने लगी व चिल्लाने लगी तो मैंने गुस्से में आकर अपनी भाभी का सिर दीवार में दे मारा और वो बेहोश होकर जमीन पर चारपाई के पास गिर गई, मैं डरकर अपने घर में आ गया । जब सुबह हुई तो पड़ोसियों ने बताया कि मेरी भाभी (मृतका) चारपाई के पास मृत पडी है । किसी को इस बात जानकारी न हो सके, यह घटना मैंने ही की है, इसलिए मैंने ही 112 नम्बर पर काल कर सूचना दी थी और मुकदमा लिखाया था।