अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अतरौली-कासगंज होते हुये अनधिकृत संचालन की पूर्व में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, अतरौली की शिकायत का संज्ञान लेते हुये संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ के निर्देशानुसार अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, अलीगढ द्वारा अपनी टीम के साथ आज दिनांक-27.08.2022 की प्रातः थाना जवाँ क्षेत्र के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही की गयी ।
कार्यवाही के दौरान थाना-गोधा में जो कि अतरौली-दिल्ली मार्ग पर स्थित है, पर 3 ईको फुटकर सवारियाँ ढोते हुये पकड़ी गयी, जो कासगंज से दिल्ली के लिये प्रति सवारी रू0 200 किराया वसूल कर रही थी। इन ईको वाहनों पर जुर्माना आरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त एक स्कूल वैन, जो नीहार मीरा पब्लिक स्कूल के नाम पंजीकृत थी, बिना फिटनेस के संचालित पाये जाने पर थाना-गोधा में बन्द की गयी तथा कड़ी चेतावनी दी गयी कि बिना फिटनेस के स्कूल वाहन का संचालन कदापि न किया जाये।
मौके पर ही आनन्द विहार की ओर जाती हुई एक डग्गामार बस भी पकड़ी गयी, जिसे चालान कर थाना-गोधा में बन्द कर दिया गया । डग्गामार वाहनों के विरूद्ध की जा रही है।यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी । उपरोक्त के अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहा और नादा पुल पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों को ऑडियो वीडियो के माध्यम से सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया।