जनपद के प्रत्येक टीबी मरीज तक पहुंच बनाकर सेवा प्राप्त कराने का संकल्प : डीटीओ
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। टीबी को 2025 तक खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में शासन की ओर से एक बार फिर से दिशा निर्देश जारी कर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सीएचओ स्तर से टीबी मरीजों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भी क्षय रोगियों को चिन्हित करने कार्य करेंगे। इसके लिए जनपद के करीब 256 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ का दो-दो बैचों में प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार से शनिवार तक डीडीयू अस्पताल व मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित किया। सीएचओ अब हर माह टीबी के मरीजों को खोजकर इनका इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगें।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी क्षय रोगियों को चिंहित कर जल्द उपचार शुरू किया जाएगा। यह विशेष 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ अपने-अपने क्षेत्र में रोगियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक करेंगें। साथ ही आशा व एएनएम घर-घर जाकर टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग करेंगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 256 तैनात सीएचओ अपने-अपने क्षेत्र में रोगियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। आशा, एएनएम पहले से प्रशिक्षित थी और अब इसके लिए सीएचओ को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। आशा व एएनएम घर-घर जाकर टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग कर रही हैं और टीबी के प्रति जागरूक कर रही हैं।
डीटीओ ने बताया कि सेंटर पर नियुक्त सीएचओ द्वारा संबंधित आशा को उसके क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों के लिए औषधियां प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ ही वह क्षय रोगियों की जांच व उपचार के साथ निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक आशा के द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर, ऐसे समस्त संभावित मरीजों को सूचीबद्ध कर, संबंधित एएनएम के माध्यम से सैंपल लेकर नजदीकी जांच केंद्र पर भेजा जा रहा है। इसके अलावा जो व्यक्ति सैंपल देने के लिए खुद जाना चाह रहे हैं तो उसका सैंपल नजदीकी जांच केंद्र में लिए जाने के लिए रेफर किया जा रहा है।
वरिष्ठ उपचार लैब पर्यवेक्षक कुलदीप शर्मा एवं सलीम अहमद ने जिला मलखान सिंह अस्पताल के सभागार से जिला क्षय रोहमग केंद्र की लैब में ले जाकर सीएचओ को लैब में हो रही जांचों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।